RANIGANJ-JAMURIA

Raniganj लाखों से बना रैन बसेरा बेकार, ठंड में ठिठुर रहे लोग

पूर्व पार्षद आरिज जलीस ने सीएम से लेकर डीएम तक की शिकायत

बंगाल मिरर, रानीगंज: आसनसोल नगर निगम के रानीगंज इलाके में नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन के तहत शेल्टर फॉर अर्बन होमलेस यानी करें बसेरा का निर्माण किया गया था 5 साल पहले यह रेन बसेरा बना था लेकिन आज तक इसे चालू नहीं किया जा सका वही कड़ाके की ठंड में गरीब लोग खुले आसमान के नीचे ठंड में तितुर रहे हैं और सरकार द्वारा जनता के टैक्स के पैसे से बनाया गया यह रैन बसेरा बेकार पड़ा हुआ है। यह प्रशासन की कमजोरी और लाल फीताशाही को उजागर करता है। इसे लेकर पूर्व पार्षद आरिज जलीश ने सवाल उठाया है और डीएम से लेकर सीएम तक शिकायत की है ताकि ठंड के मौसम में जरूरतमंद गरीबों को इसका लाभ मिल सके।

आसनसोल नगर निगम के पूर्व पार्षद आरिज जलीस ने  रानीगंज में 5 साल पहले बनाए गए शेल्टर हाउस को बंद रखने को लेकर सवाल किया उन्होंने कहा कि 5 साल पहले आसनसोल नगर निगम आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण और एन यु एल एम द्वारा रानीगंज में रैन बसेरा बनाया गया था । 50 बेड का यह रैन बसेरा सर्दियों में और अन्य आपदा के समय जरूरतमंद लोगों को आश्रय देने के लिए बनाया गया था।

लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि पिछले 4 सालों से यह रैन बसेरा बंद पड़ा हुआ है उन्होंने कहा कि अगर इसका इस्तेमाल ही नहीं करना था तो इसको बनाया क्यों गया उन्होंने कहा कि इस रैन बसेरे को बनाने के लिए आम जनता के टैक्स का पैसा लगा है लेकिन फिर भी इसे बंद करके रखा गया है। उन्होंने कहा कि उनकी आसनसोल नगर निगम आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण और एन यु एल एम से अनुरोध है कि इस रैन बसेरे को खोला जाए ताकि जिन गरीब लोगों के लिए ऐसा बनाया गया है वह इस सर्दी के मौसम में आश्रय पा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *