Burnpur मिनी मार्केट में लगातार चोरी, आक्रोश
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : हीरापुर थानान्तर्गत बर्नपुर बस स्टैंड के पास मिनी मार्केट में लगातार हो रही चोरी से इलाके के व्यापारियों में आक्रोश है। इनका कहना है कि लगातार उनकी दुकानों में चोरियां हो रही है पुलिस प्रशासन से बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिस वजह से चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया हैं। कल रात भी मिनी मार्केट में दुकानों में चोरी हुई।
इस बारे में एक पीड़ित दुकानदार ने बताया उनके मोबाइल की दुकान से मोबाइल और 10 हजार रुपए नगद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। उनका कहना है कि जब भी पुलिस प्रशासन से इस बारे में शिकायत की जाती है ।वह कहते हैं कि यह किसी बच्चे का काम है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर यह बच्चों द्वारा किया गया है तो उनके माता-पिता को गिरफ्तार किया जाए। लेकिन किसी भी तरह से इन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाई जाए। चोरी की घटनाओं से परेशान स्थानीय दुकानदारों ने हीरापुर थाने में जाकर अपना विरोध भी दर्ज कराया