ADPC : Asansol – Raniganj ट्रैफिक गार्ड प्रभारियों समेत 36 एसआई, एएसआई का तबादला
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस द्वारा ट्रैफिक गार्ड प्रभारियों समेत एसआई और एएसआई का तबादला किया गया है। आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी चिन्मय मंडल को कुल्टी ट्रैफिक गार्ड का नया OC बनाया गया है।रानीगंज ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी चित्ततोष मंडल का तबादला आसनसोल दक्षिण थाना में किया गया है। उनके जगह पर अनंत कुमार राय को रानीगंज ट्रैफिक गार्ड का प्रभारी बनाया गया है। अनंत कुमार राय इससे पहले कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के ओसी थे। वहीं बराकर ट्रैफिक गार्ड के ओसी मोहम्मद अली का तबादला आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के लाइन में किया गया है। दुर्गापुर सब ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी विनय लायक लायक का तबादला रानीगंज ट्रैफिक गार्ड, चितरंजन ट्रैफिक कार्ड के प्रभारी अरुण कुमार मंडल और दुर्गापुर ट्रैफिक गार्ड में तैनात सब इंस्पेक्टर विश्वनाथ दास का ट्रांसफर आसनसोल- दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट लाइन में किया गया है।




