ASANSOL-BURNPUR

स्वर्गीय मोहिनी देवी शर्मा मेमोरियल फिजिकल एजूकेशन कैंप का समापन

बंगाल मिरर, बर्नपुर : बर्नपुर कल्पतरु सब पेयेछिर आसर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी बर्नपुर के त्रिवेणी मोड़ संलग्न मैदान में स्वर्गीय मोहिनी देवी शर्मा मेमोरियल शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया था। रविवार को इस कैंप का समापन हुआ। इस आयोजन में ‌विशिष्ट समाजसेवी एवं उद्योगपति शंकरलाल शर्मा का विशेष सहयोग रहता है। समापन समारोह में श्री शर्मा समेत विशिष्ट अतिथि वर्ग उपस्थित था।

शंकर शर्मा ने कहा कि प्रत्येक वर्ष फिजिकल एजुकेशन कैंप का आयोजन किया जाता है । यहां पर हर साल कैंप में युवाओं को योग सहित अन्य फिजिकल एजुकेशन की जानकारी दी जाती है । यहां पर विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाणपत्र भी दिया गया। शिविर के दौरान राज्य के कानून मंत्री मलय घटक भी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे थे। समापन में फिरोज खान एफके, प्रदीप प्रसाद, संतोष महतो, बिरजू दास समेत अन्य उपस्थित थे।,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *