Asansol District Book Fair का उद्घाटन, दो मंत्रियों की उपस्थिति, जागरूकता रैली
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol : District Book Fair) आज से आसनसोल के पोलो मैदान के पास एनसीसी मैदान में आठवें पश्चिम बर्धमान जिला पुस्तक मेले की शुरुआत हुई जन शिक्षा प्रसार और पुस्तकालय मंत्री सिद्धिक्कुल्ला चौधरी द्वारा पुस्तक मेले का उद्घाटन किया गया इस मौके पर मंत्री मलय घटक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे इनके अलावा पश्चिम वर्तमान जिला शासक एस पोन्नाबलम पश्चिम बर्दवान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बावरी, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वसीम उल हक, उद्योगपति बिजय शर्मा, तृणमूल नेता शाहिद परवेज, मुकेश झा सहित तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे इससे पहले स्कूली बच्चों द्वारा एक रैली भी निकाली गई। जिसका उद्देश्य समाज को पुस्तकों के प्रति जागरूक करना था इसके उपरांत पुस्तक मेला प्रांगण में सभी विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया और इस पुस्तक मेले की आधिकारिक शुरुआत हुई।




यहां अपना वक्तव्य रखते हुए सिद्धकुल्ला चौधरी ने कहा जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने इस राज्य की जिम्मेदारी संभाली है तब से पुस्तकालय के विकास पर काफी जोर दिया गया है उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बजट को 8 से 10 गुना बढ़ाया गया है सिद्दीकुल्ला चौधरी ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दो करोड़ 80 लाख किताबें हैं यह किताब की दुकानों में जो किताबें हैं उसके अलावा इतनी सारी सरकारी किताबें हैं जो देश के और कहीं पर नहीं है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पुस्तकालय में लोगों को लाने की कोशिश की जा रही है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में किताबें पढ़ें और इस तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है
