PURULIA-BANKURAWest Bengal

वज्रपात से महिला समेत 4 मरे

बंगाल मिरर, बांकुड़ा: बांकुड़ा जिले में वज्रपात से एक महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। ये सभी खेतों में कृषि कार्य में लगे हुए थे।
मृतकों में ओंदा थाना के माजदिया गावँ के दिलीप घोष (55), घांटी थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव के रहने वाले 37 वर्षीय रॉबिन बेसरा, बांकुड़ा थाना क्षेत्र के उपर बान गावँ का 57 वर्षीय हृदय बाउरी, तथा ओंदा थाना क्षेत्र के मालपाड़ा गाँव के निवासी 34 वर्षीय प्रतिमा पॉल की सोमवार को वर्षा के साथ बिजली गिरने से मौत हो गई।

Leave a Reply