ASANSOLसाहित्य

आस्था संयोजक नवीन चंद्र सिंह के जन्मदिन पर भव्य साहित्य कार्यक्रम का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल: दिनांक २८.१२.२४ को आस्था के तत्वाधान में आस्था के संयोजक श्री नवीन चंद्र सिंह के ७९ वें जन्मदिन पर भव्य साहित्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।इस कार्यक्रम में गंगा, दामोदर एवं हुगली का अद्भुत संगम देखने को मिला। इस मौके पर प्रथम सत्र में संयोजक नवीन चंद्र सिंह को शॉल एवं पुष्प गुच्छ देकर आस्था के संरक्षक द्वय श्री अरुण अग्रवाल एवं श्री अशोक अग्रवाल ने  सम्मानित किया। नवीन सर की पंक्तियों और कविताओं को संग्रहित कर ‘बिखरे मोती काव्य संग्रह’ का लोकार्पण उपस्थित हावड़ा हिंदी यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ दामोदर मिश्र, डॉक्टर विजय नारायण, डॉ अरुण कुमार पाण्डेय ,कथाकार महावीर राजी, सत्यनारायण दारूका, श्री नरेश अग्रवाल ने समवेत रूप में किया इस काव्य संग्रह का संपादन कविता शर्मा ने किया।

इसके पश्चात दूसरे सत्र में पटना से दयाशंकर बेधड़क, कोलकाता से रवि प्रताप सिंह एवं मंजू कुमारी तथा धनबाद से बसंत जोशी, कुल्टी से परवेज आलम कासमी,आसनसोल से यासीन साकिब और वकी मंजर ने अपनी काव्य प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया। काव्य मंच का संचालन राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवि पवन बांके बिहारी ने किया। नरेश अग्रवाल ने अपने अध्यक्ष भाषण में सबों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम की सफलता एवं कविता के लिए सबों के प्रति आभार व्यक्त किया ।अंत में केक काटकर नवीन सर के जन्मदिन का उत्सव मनाया गया।

मौके पर आस्था के प्राय सभी सदस्य दिनेश गुप्त गर्ग, अवधेश कुमार अवधेश, आनंद कुमार आनंद, बैद्यनाथ बरनवाल, सिल्विया डिक्रूज, श्वेता सिंह, मृदुला कुमारी, दीपा श्रीवास्तव, नीता श्रीवास्तव, डॉ मीनाक्षी कार्ण , सुजाता सिंह रूपल, राखी शर्मा, संतोष कुमार बरनवाल, भोले शंकर सिंह, कृपा शंकर सिंह, आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बगड़िया एवं सचिव शंभू नाथ झा उपस्थित थे। कोलकाता से आई कविता शर्मा ने कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *