ASANSOL

Asansol पुलिस बताते हुए दुकानदारों से वसूले रुपये

बंगाल  मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना इलाके के हट्टन रोड इलाके में एक आदमी ने खुद को पुलिस बताते हुए दुकानदारों से जमकर रुपये वसूले हैं। हालांकि यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई है। हालांकि इसे लेकर किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। दुकानदारों से रुपये लेने के बाद उस व्यक्ति ने खुद को स्टेशन पहुंचाने को कहा। जिसके बाद दुकानदार उसे स्टेशन तक छोड़ आए। हाट्टन रोड के दुकानदारों ने बताया कि एक व्यक्ति खुद को प्रसेन्नजीत दुबे पुलिस का सब इंस्पेक्टर बताते हुए आया उनलोगों से रुपये मांगे। उसने कई दुकानदारों से 500 एवं हजार रुपये लिए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। वहीं बाद में दुकानदारों ने पता लगाया कि तो पता चला कि वह पुलिसकर्मी नहीं था। दिनदहाड़े शहर में इस तरह की घटना चर्चा का विषय बन गई है।

cctv photo

वहीं इस तरह के ठगों के सक्रियता को लेकर लोगों को सजग रहने की जरूरत है। बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार दुकानदारों ने उस व्यक्ति को रूपये क्यों दिये ? रुपये देने से पहले या बाद में पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। उनकी लापरवाही के कारण वह ठग फरार हो गया।

Leave a Reply