महावीर स्थान में श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल जीटी रोड स्थित महाबीर स्थान मंदिर परिसर में आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सहयोग से मुख्य यजमान अरुण साव एवं समस्त साव परिवार और सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ रविवार से हुआ। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज प्रवचन और कथा सुनाये। पहले दिन वेदी पूजन, पंडितों का पूजन एवं गुरुजी आत्मप्रकाश जी महाराज का पूजन हुआ। पहले दिन भागवत कथा के महत्व और फल के बारे में स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज ने विस्तार पूर्वक भक्तों को बताया।




मौके पर आसनसोल महाबीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, जगदीश शर्मा, अशोक अग्रवाल, बालकिशन मुरारका, मोहन भाई पटेल, केशव भाई पटेल सहित पटेल परिवार, राजकुमार शर्मा, डॉ जेके सिंह, प्रेमचंद केशरी, मुकेश पहचान, बासुदेव शर्मा, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, प्रकाश अग्रवाल, अक्षय शर्मा, रौनक जालान सहित सैंकड़ों महिलाएं व पुरुष भक्त उपस्थित थे।
पहले दिन सुकदेव जी के आगमन, कपिल देव भगवान और ध्रुव चरित पर कथा हुई। पहले दिन ही भक्तों की भीड़ उमड़ी। गुरुजी ने कहा की भागवत का फायदा यह है कि यह है कि धंधकाठी प्रेत योनि में रहकर भागवत सुनने के बाद उसे स्वर्ग में जा सकता है। हम मनुष्यो का क्या कहना है। मोक्ष अगर नहीं मिले तो इतना गारंटी है कि किसी संपन्न घर में जन्म होगा।