ASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP VS AMC, महिलाओं ने संभाला मोर्चा, पार्षद का गंभीर आरोप

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : आसनसोल नगरनिगम और सेल आईएसपी के बीच टकराव के बीच बर्नपुर शहर को सुंदर बनाने के लिए आम महिलाओं ने रखवाली का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया। पार्षद अशोक रूद्र समेत नागरिकों ने आरोप लगाया कि सेल आईएसपी अधिकारी जिनके पास यह जिम्मेदारी होनी चाहिए, वे बार-बार अपनी सुरक्षा के साथ हमारे (आसनसोल नगर निगम) के किसी भी विकास कार्य में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

पहले टाउन पूजा चौराहे पर हाई मास्ट लाइट लगाने और फिर बर्नपुर में दो स्थानों पर आई लव बर्नपुर सेल्फी प्वाइंट लगाने का मामला सामने आया । सकारात्मक प्रतिक्रिया की आशा में उन्हें बार-बार पत्र भेजे, लेकिन हमें कोई प्रतिक्रिया या सहयोग नहीं मिला। हम सब जानते हैं कि अब इस्को के ज्यादातर अधिकारी बाहर से काम करने आते हैं और फिर इस शहर को छोड़कर चले जाते हैं. इसलिए वे किसी भी तरह से हमारी भावनाओं या संस्कृति को समझने की कोशिश नहीं करते। आज सब्र टूट गया. तो स्त्रियां रास्ते पर उतरी हैं।

वार्ड के पार्षद अशोक रुद्र का आरोप है कि यह दुखद है कि इस्को प्रबंधन द्वारा लोगों के विकास के लिए किया जा रहे इस काम में बाधा पहुंचाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में इस्को के कई जगह पर असामाजिक तत्वों द्वारा इस्को के कुछ सुरक्षा कर्मियों और अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध अतिक्रमण किया गया है। अगर इस्को को अपनी जगह का पुनरुद्धार करना है तो वह उन जगहों को खाली कराए। आसनसोल नगर निगम जहां पर विकास का कार्य कर रहा है वहां पर अड़चन पैदा करने का कोई मतलब नहीं बनता । उन्होंने कहा कि इस्को द्वारा बर्नपुर के सही मायने में विकास के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। आसनसोल नगर निगम की तरफ से बाजार इलाके में रास्तों का निर्माण किया गया है। हाई मास्ट लाइट लगाया गया । लेकिन इ्सको द्वारा सिर्फ लोगों के विकास कार्यों में अड़चन पैदा की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *