रेलवे ने दिया मंदिर हटाने का नोटिस 500 करोड़ से बनेगी बाईपास रेल लाइन
बंगाल मिरर, काजल मित्रा -: शनिवार सुबह सीतारामपुर बोका बाबा मंदिर रेलवे प्रशासन की ओर से मंदिर स्थानंतरण के लिये मंदिर परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर नोटिस लगा दिया। बताया जाता हैं कि आसनसोल रेल मंडल के बोराचक स्टेशन से सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन के वेस्ट केबिन के आगे तक सीतारामपुर बाई पास रेलवे लाइन के कार्य को हरी झंडी मिलने के बाद से सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन के आसपास में कई विकास कार्यों को संपन्न करने में जुटा हैं रेलवे प्रशासन। सीतारामपुर आईओडब्ल्यू विभाग की ओर से सीतारामपुर आरपीएफ, सीतारामपुर सीवाईएम की उपस्थिति में बोका बाबा मंदिर में स्थानंतरण के लिये नोटिस लगाया गया।
कुछ महीने पहले भी रेलवे प्रशासन की ओर से यहाँ के स्थानीय मंदिर कमेटी से मुलाक़ात कर मंदिर स्थानंतरण के लिये बैठक हुई हैं। बोका बाबा मंदिर कमेटी की ओर से सही जवाब नहीं मिलने पर रेलवे प्रशासन की ओर से नोटिस चिपकाया गया हैं। बोराचक से सीतारामपुर जंक्सन स्टेशन पर 500 करोड़ से बाई पास लाइन सीतारामपुर के विकास को एक नया मोड़ देगा। सीतारामपुर जंक्सन के ऊपर से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर हाईटेक पेलटफोर्म का निर्माण होगा। इसमें लोग लिफ्ट के माध्यम से ऊपर जायेंगे। सीतारामपुर बाई पास लाइन सीतारामपुर के युवाओं के लिये एक वरदान साबित होगा। सीतारामपुर की अर्थव्यवस्था पर इसका असर पड़ेगा। रेलवे प्रशासन की ओर से नोटिस लगाते समय स्थानीय युवा, महिला भी उपस्थित थे।
सीतारामपुर आईओडब्ल्यू कार्यालय की ओर से सीतारामपुर बाई पास लाइन निर्माण कार्य को गतिशील अवस्था में रखा जा रहा ठीक उसी तरह सोमवार सुबह कुल्टी स्टेशन से बराकर स्टेशन तक अवैध अतिक्रमण पर रेलवे का बुलडोजर चलने की ख़बर हैं। सीतारामपुर आईओडब्ल्यू रविवार सुबह से ही रेलवे के ज़मीन पर अवैध अतिक्रमण वालों को नोटिस जारी करेगा।