Indian Bank ने 24 लाख लोन वसूली के लिए इंदास में सरफेसी एक्ट के तहत की कार्रवाई
बंगाल मिरर, बांकुड़ा: Indian Bank ने 24 लाख लोन वसूली के लिए इंदास में सरफेसी एक्ट के तहत की कार्रवाई। इंडियन बैंक आसनसोल जोनल कार्यालय द्वारा ऋण वसूली के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को सरफैसी एक्ट के तहत 24 लख रुपए के ऋण वसूली के लिए बांकुड़ा जिले के इंदास थाना अंतर्गत अकोई गांव में बैंक का ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में गिरवी रखे गए संपत्ति पर कब्जा लिया।




यहां बैंक के रिकवरी प्रमुख प्रवीण कुमार के नेतृत्व में बैंक शाखा प्रबंधक नील मजूमदार पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा रिकवरी एजेंट राजीव बनर्जी आदि ने कार्रवाई की। बैंक की ओर से बताया गया कि बांकुड़ा जिले के इंदास थाना अकोई गांव निवासी रथीन हाती ने बैंक से लोन लिया था । कुल बकाया 24 लाख रुपए था।