ASANSOLASANSOL-BURNPUR

शिल्पांचल में बांसती दुर्गापूजा का धूमधाम से आयोजन

बंगाल मिरर, एस सिंह : ( Basanti Durgapuja ) शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में बासंती दुर्गापूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। आसनसोल के महावीर स्थान में 20 वें वर्षआयोजित पूजा को लेकर महावीर स्थान सेवा समिति के  सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि आज से बासंती दुर्गा पूजा की शुरुआत हो गई आज षष्ठी है आज मां का आवाहन किया जाएगा कल सप्तमी है कल 12:00 तक पूजा होगी पूजा के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा कल दोपहर  पूजा के उपरांत पुष्पांजलि होगी उसके बाद रात में आरती होगी उसके उपरांत भी प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा 

उसके अगले दिन अष्टमी की पूजा होगी दिन में पूजा शुरू होगी दोपहर में पुष्पांजलि होगी उसके बाद हलवा पूरी  का प्रसाद वितरण होगा शाम को आरती होगी उसके बाद भी भक्तों के बीच में प्रसाद वितरण किया जाएगा 17 तारीख को रामनवमी है उसे दिन सवेरे कुंवारी पूजन होगा फिर नौ कन्याओं को पूजा जाएगा उसके बाद हवन होगा हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी श्रद्धालुओं को खिचड़ी भोग खिलाया जाएगा नवमी के दिन शाम को महावीर स्थान समिति के सदस्यों के लिए मिलन कार्यक्रम किया जाएगा वही 19 तारीख को रामनवमी शोभायात्रा के बाद विसर्जन का कार्यक्रम होगा उन्होंने कहा कि वह शिल्पांचलवासियों से अनुरोध करते हैं कि वह बासंती पूजा के उपलक्ष पर मंदिर में आए और इन धार्मिक अनुष्ठानों में शिरकत करें।

वहीं आज की शाम बर्नपुर वैगन कॉलोनी की बासंती पूजा का फीता काटकर उद्घाटन अतिथितयों ने संयुक्त रूप से किया। यहां उपमेयर अभिजीत घटक,  एमएमआईसी रॉकेट, समाजसेवी पवन गुटगुटिया, पार्षद अशोक रूद्र, श्रावणी विश्वास, टीएमसी नेता उत्पल सेन   उत्पल सेन  पवन gutgutia  मुन्ना यादव बारी विद्यालय हाई स्कूल के प्राचार्य  रमाकांत यादव शिक्षक arbind Shukla  pappu कुमार  जितेंद्र श्रीवास्तव मुखा सिंह  प्रदीप कुमार गिरि   रूपक राय  रामनाथ तिवारी  बर्नपुर गुरुद्वारा समिति के सचिव रंजित सिंह घई  पार्षद गुरमीत सिंह  बिरजू  भोला  सिंह  संग्राम सिंह  जय प्रकाश   bikash Sharma भी मौके पर उपस्थित थे

Leave a Reply