कंटेनर ट्रक केबिन में आग, अफरा-तफरी
बंगाल मिरर, चरण मुखर्जी, रानीगंज: ( Raniganj News ) रानीगंज थाना क्षेत्र के बांसड़ा रानीगंज स्क्वायर इलाके में सोमवार को एक कंटेनर ट्रक के केबिन में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सुबह करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक गोदाम में गाड़ी में लदे टायर खाली कर पास ही गाड़ी खड़ी करके काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक ट्रक के केबिन में आग लग गई। चालक ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने धीरे-धीरे भयंकर रूप ले लिया।




इस अग्निकांड में चालक हल्का-फुल्का झुलस गया, जिसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। वहीं, घटना की सूचना पाकर पंजाबी मोड़ फाड़ी की पुलिस और रानीगंज फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में कंटेनर ट्रक का केबिन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। आग किस कारणों से गाड़ी के केबिन में लगी सटीक पता नहीं चल पाया है।