बीरभूम एसपी पर गिरी गाज, दो जिलों के एसपी बदले
बंगाल मिरर, एस सिंह: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले सप्ताह एक प्रशासनिक बैठक में बीरभूम के बारे में संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि बीरभूम में बड़ी मात्रा में हो रही अवैध बालू तस्करी पर लगाम लगायी जाये, वे जिलाधिकारी के काम से खुश नहीं हैं। उन्होंने नाराजगी जतायी थी । इसके बाद आज बीरभूम के एसपी का तबादला कर दिया गया। उन्हें राज्य पुलिस के ट्रैफिक विभाग के एसपी के पद पर भेजा गया है उनकी जगह पूर्व बर्दवान के एसपी रहे अमनदीप को बीरभूम की कमान सौंप गई है वहीं सीआईडी के एसएस सायक दास को पूर्व बर्धमान का एसपी नियुक्त किया गया है।
आज ही मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बीरभूम का प्रशासन हरकत में आया था। बीरभूम के जिलाधिकारी बिधान रॉय ने कल देर रात नानूर में कई अवैध बालू घाटों पर छापेमारी की। बालू लदे कई वाहन जब्त किये गये वहीं शाम को एसपी पर गाज गिर गई।