Asansol श्री रानीसती मंदिर झुंझनु द्वारा 40 वां बसंत महोत्सव एवं श्री दादी परिवार रजत जयंती के उपलक्ष्य में 11 व 12 को भव्य आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : राजस्थान के झुनझुनु स्थित श्री रानीसती जी मंदिर के तत्वावधान में आयोजित 40वां वसंत महोत्सव एवं श्री दादी परिवार के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा शनिवार, 11 जनवरी को प्रात: 8 बजे आसनसोल के राहालेन स्थित रानीसती मंदिर प्रांगण से शुरू होगी। यह शोभा यात्रा एनएस रोड, जीटी रोड होते हुए उषाग्राम स्थित पटेल भवन महोत्सव स्थल पर इस यात्रा का समापन होगा।
तत्तपश्चात दोपहर 2 बजे से देश के विभिन्न प्रदेशों से आए कलाकारों द्वारा भव्य कीर्तन-भजन का आयोजन होगा।
12 जनवरी, रविवार को प्रात: 9 बजे से श्री रानीसती दादी का भव्य मंगलपाठ किया जाएगा। इस पाठ में हजारों की संख्या में श्री दादी भक्त महिला एवं पुरुष भाग लेंगे। इसी दिन दोपहर 3 बजे से आमंत्रित कलाकारों द्वारा भव्य कीर्तन-भजन प्रस्तूत किए जाएंगे। इस वसंत महोत्सव के लिए कई दिनों से की जा रही साज-सज्जा की तैयारियां पूरी हो चुकी है। मालूम हो कि आसनसोल में होने वाला यह रानीसती दादी का 40वां वसंत महोत्सव है, जो कि झुनझुनु स्थित रानीसती मंदिर द्वारा देश के विभिन्न प्रदेशों में क्रमवद्ध आयोजित किया जाता है। इस बात की जानकारी आयोजन कमेटी ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर दी है।