धर्म-अध्यात्म

Asansol श्री रानी सती दादी की भक्ति के रंग में रंगा

बंगाल मिरर, आसनसोल : राजस्थान के झुंझनू श्री रानी सती दादी के 40 वें बसंत महोत्सव और आसनसोल दादी परिवार के रजत जयंती पर दो दिवसयी कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार को शोभायात्रा के साथ हुई। आसनसोल राहा लेन स्थित रानी सती दादी मंदिर से एक विशाल शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई । यह शोभा यात्रा एनएस रोड से जीटी रोड होते हुए पटेल भवन तक गई। वहां  राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, आसनसोल नगरनिगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, उद्योगपति नथमल शर्मा आदि ने दीप प्रज्जवलित किया। अतिथियों के साथ उद्योगपति बिजय शर्मा, युवा समाजसेवी आशीष पटेल आदि  को आयोजकों ने सम्मानित किया।

शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हाथों में कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई। इसके अलावा हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं के शोभायात्रा में शामिल हुए। सुमधुर भजनों के साथ यहां पर भव्य एवं आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई थी। दोपहर से देर रात तक भजनों की अमृत वर्षा कलाकारों ने की। रविवार को दादी जी का मंगलपाठ होगा। इसके बाद भजनों की अमृतवर्षा दोपहर से रात तक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *