बीमा के नाम पर ठगे 5 लाख, पुलिस ने वापस दिलाये 4 लाख
बंगाल मिरर, काजल मित्रा :- पिछले सितंबर माह में बाराबनी थाने में साइबर ठगी की 1 शिकायत प्राप्त हुई थी. बाराबनी थाने की साइबर क्राइम शाखा ने इसकी जांच के बाद पैसे बरामद कर लिये.
मालूम हो कि बाराबनी थाने की पुलिस ने बाराबनी थाना क्षेत्र के मनसा रूज नामक व्यक्ति के खोये 5 लाख 40 हजार रूपये में से 4 लाख 12 हजार रुपये भी लौटाये हे। उक्त व्यक्ति को चेक बाराबनी थाना प्रभारी दिव्येंदु मुखर्जी मुखर्जी ने सौंपा.
बता दे कि उस व्यक्ति के मोबाइल पर बीमा करवाने के नाम पर एक लिंक आया और लिंक क्लिक करने पर एक ओटीपी आया तभी एक कोल आया और ओटीपी मांगा उस व्यक्ति ने ओटीपी भेजते ही उसके पांच लाख चालीस हजार रुपये गायब हो गये. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विभिन्न क्षेत्रों में निवेश पर लाभदायक रिटर्न का लालच देकर धोखाधड़ी बढ़ रही है। व्हाट्सएप से लेकर इंस्टाग्राम तक विभिन्न संगठनों के नाम पर लिंक भेजे जा रहे हैं। और उसके जरिए खाते से बड़ी रकम गायब हो रही है.
बाराबनी थानाध्यक्ष दिव्येंदु मुखर्जी ने कहा हर महीने कई लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। जितनी जल्दी साइबर अपराध विभाग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी, उतनी जल्दी पैसा वापस मिल सकता है। अगर नहीं तो इस काम में देरी होगी.
पैसे खोने वाले व्यक्ति ने बताया कि मोबाइल पर एक कॉल आई तो उसने मोबाइल पर आए एक मासेस का नंबर मांगा, उसने गलती से वह नंबर विपरीत दिशा से आए व्यक्ति को दे दिया, फिर पांच लाख चालीस हजार टका उनके खाते से पैसे कट गए, फिर उन्होंने पिछले सितंबर में बाराबनी थाने के साइबर अपराध विभाग से शिकायत की, जिसके बाद बाराबनी थाने के साइबर विभाग के सुदीप मुखर्जी के नेतृत्व में पुलिस ने जांच की.
4 लाख 12 हजार टका वसूला गया और वह पैसा जनवरी के दूसरे दिन वापस कर दिया गया.