Burnpur Club महासचिव निर्वाचित हुए सुशील कुमार सुमन
बंगाल मिरर, एस सिंह: Burnpur Club महासचिव निर्वाचित हुए सुशील कुमार सुमन। स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के इस्को स्टील प्लांट के अधिकारियों के आमोद प्रमोद की संस्था बर्नपुर क्लब कार्यकारिणी चुनाव के बाद कल देर रात नतीजे घोषित किए गए। इसको ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन अपने विरोधियों को पटखनी देते हुए सचिव निर्वाचित हुए।













सचिव के लए तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे ।सुशील कुमार सुमन को सर्वाधिक 305 वोट हासिल हुए। वहीं डॉक्टर मनीष झा को 166 और सत्यनारायण गुरेन को 117 वोट मिले। इसके अलावा 6 कार्यकारिणी सदस्य भी निर्वाचित हुए। देवव्रत दास, हिमांशु कुमार यादव, निखिल कुमार सिन्हा ,प्रणव कुमार सुमित चंद्र मिश्रा और विनोद कुमार


