तृणमूल वार्ड अध्यक्ष को पीटने का आरोप पूर्व पार्षद पर, तनाव
बंगाल मिरर, कुल्टी :तृणमूल की गुटबाजी एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है। तृणमूल के पूर्व पार्षद पर तृणमूल वार्ड अध्यक्ष की पिटाई का आरोप लगा है। पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। पता चला है कि रविवार को तृणमूल वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद जमीर कुरैशी के घर के सामने खाना बनाने के कुछ बर्तन रखे हुए थे। आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 65 के पूर्व पार्षद के आदेश पर रखा गया था। आरोप है कि इसका विरोध करने पर तृणमूल वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद जमीर कुरैशी को पूर्व तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन ने समर्थकों के साथ पीटा
। इस घटना से इलाके में तनाव फैल गया। खबर मिलते ही कुल्टी थाने से भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने इस घटना में पूर्व तृणमूल पार्षद अख्तर हुसैन को हिरासत में लिया है।