DURGAPUR

Essar Accident : 2 ठेका श्रमिकों की मौत, 3 गंभीर

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर के पारुलिया इलाके में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में निजी गैस उत्तोलक कंपनी एस्सार के ठेका कर्मी विषाक्त  मिश्रित पानी में गिर गया, उसे बचाने के प्रयास में दूसरा कर्मी भी पानी में गिर गया. मौके पर रेस्क्यू करते हुए 3 और मजदूरों को गंभीर हालत में बचाया गया. पुलिस और श्रमिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों मृत मजदूरों के नाम आकाश खडकर (25) और अनुप सरकार (26) हैं. आकाश का घर कांकासा का जामबन है और अनुप मालदा का रहने वाला था। 

अन्य दिनों की तरह मंगलवार की सुबह ये मजदूर उत्पादक कंपनी के पारुलिया नंबर 242 में काम पर जुट गये. अचानक गैस निकालने के बाद मजदूर जहरीले मिश्रित जमे पानी में गिर गये. स्थानीय लोगों की मदद से आकाश और अनुप को शोभापुर से सटे एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जब उनकी शारीरिक स्थिति खराब हो गई, तो आकाश और अनुप को बिधान नगर के मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने आकाश और अनुप को मृत घोषित कर दिया . बाकी तीन मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय मजदूरों ने शिकायत की कि कंपनी की लापरवाही के कारण दो ठेका मजदूरों की मौत हो गयी. हम अधिकारियों से मुआवजा और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खबर पारक विधायक एवं टीएमसी जिलाध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती घटनास्थल पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *