SBI ने लोन रिकवरी के लिए फैक्ट्री पर लिया कब्जा
बंगाल मिरर, कुल्टी : एसबीआई बैंक ने आसनसोल के कूल्टी के निमतला क्षेत्र में एक बंद री -फैक्टरी को सील कर दिया। बुधवार को इस बैंक के कोलकाता कार्यालय की तरफ से फैक्ट्री को सील कर अपने कब्जे में लिया गया। हालांकि किस वजह से इसे सील किया गया इसके बारे में बैंक अधिकारियों ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया। हालांकि, कारखाने को लीज पर लेने वाले विजय जैन ने कहा कि वर्तमान में कारखाना बंद है। कारखाने में मरम्मत का काम चल रहा है आज बैंक कर्मचारी अचानक आए और फैक्ट्री को सील कर दिया गया ।उनसे समय मांगा गया था। लेकिन बैंक का अधिकारियों ने कोई समय नहीं दिया ।




उन्होंने कहा कि 2005 से वह यहां पर व्यापार कर रहे हैं उन्होंने बैंक अधिकारियों से आवेदन किया था लेकिन बैंक अधिकारियों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी कल्याणेश्वरी मेटल प्राइवेट लिमिटेड ने बैंक से लोन लिया था उन्होंने इस मामले में उच्च अदालत का दरवाजा खटखटाना की बात कही हालांकि बैंक अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया ।