Asansol : खाद्य तेल पैकेजिंग कंपनी पर ईबी की दबिश, मचा हड़कंप
बंगाल मिरर, आसनसोल : : सरसों तेल की मिलावट की शिकायत पर आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के प्रवर्तन शाखा ( ईबी ) ने उत्तर थानान्तर्गत शीतला मोड़ के निकट निकिता ट्रेडर्स में दबिश दी। टीम जांच के लिए सैंपल भी ले गई। सूत्र बताते हैं कि सरसों के तेल की मिलावट के शिकायत पर इंफोर्समेंट विभाग ने छापा मारा। यहां नामी ब्रांडों के तेल में मिलावट किए जाने की शिकायतें मिल रही थीं
इंफोर्समेंट अधिकारियों ने दुकान में गहन तलाशी ली और सरसों तेल और रिफाइंड तेल के कई नमूने जब्त किए। इन नमूनों को फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि तेल में कोई मिलावट थी या नहीं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं संस्था मालिक इंद्र प्रसाद साव ने मिलावट के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उनका कहना है कि उनकी दुकान में पुराने टीनों में ही तेल भरा जाता था।र राजस्थान से सरसों तेल और बर्दवान से राइस ब्रान तेल लाकर केवल री-पैकेजिंग की जाती थी। किसी भी तरह की मिलावट या मिलावटी तेल की बिक्री नहीं की जाती थी।