Asansol : फिल्म फेस्टिवल संपन्न, ममता शंकर को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान
बंगाल मिरर, आसनसोल: बंगाल कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम की तरफ से आयोजित 4 दिवसीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आज समापन हो गया ।यहां पर बांग्ला फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री ममता शंकर मुख्य रूप से उपस्थित थी। उन्हें आज लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व मेयर जितेंद्र तिवारी, विधायक अग्निमित्रा पाल ,बप्पा चटर्जी चैताली तिवारी सहित संस्कृति जगत के तमाम बड़े और नामचीन हस्तियां उपस्थित थे। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ममता शंकर को पद्मश्री पुरस्कार दिया गया है ।इससे यह साबित होता है कि बंगाल कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम द्वारा उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए जो चुना गया है वह बिल्कुल सही है ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250207-wa00411941832770378450882-500x281.jpg)
उन्होंने कहा कि वह इस बात से अभिभूत हैं की ममता शंकर आज है यहां पर आई हैं । उन्होंने इस अवार्ड को स्वीकार किया है वहीं अग्निमित्रा पाल ने कहा कि आसनसोल में पहले बहुत सारे कार्यक्रम हुआ करते थे मेला लगा करता था यात्राओं का आयोजन किया जाता था लेकिन आपको सब कुछ बंद होता जा रहा था उन्होंने जितेंद्र तिवारी और चैताली तिवारी को धन्यवाद दिया जिन्होंने आसनसोल में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया उन्होंने कहा कि सब कुछ कोलकाता केंद्रित अगर हो जाए तो वह सही नहीं है।