Amul बंगाल में करेगी 600 करोड़ का निवेश, INTTUC का लक्ष्य 2026 : ऋतब्रत
बंगाल मिरर, आसनसोल : आईएनटीटीयूसी पश्चिम बर्द्धमान जिला द्वारा शनिवार को रविंद्र भवन में सभा का आयोजन किया गया। यहां आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी को राज्यसभा संसद बनने पर सम्मानित किया गया। यहां श्रमिक अधिकारों पर लेकर चर्चा हुई और आगामी 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के श्रमिक संगठन की भूमिका पर जोर दिया गया। इस अवसर पर राज्य के श्रम व कानून मंत्री मलय घटक, ज़िला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी टीएमसी जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, जामुड़िया विधायक हरे राम सिंह, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वसीम उल हक समेत हजारों की संख्या में श्रमिक उपस्थित थे।
ऋतब्रत बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में औद्योगिकीकरण पर जोर दिया जा रहा है। आईएनटीटीयूसी सिर्फ चुनाव के समय नहीं बल्कि वर्षभर श्रमिकों के साथ रहती है।
उन्होंने कहा कि कोलकाता में बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट में पूरे देश के शीर्ष स्थानीय उद्योगपति सम्मिलित हुए थे और उन्होंने जिस तरह से बंगाल में वाणिज्यिक संभावनाओं पर खुशी जाहिर की उससे साबित होता है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में 2011 से औद्योगीकरण को कितनी तवज्जो दी गई है उन्होंने कहा कि अमूल जैसे गुजरात के कंपनी भी बंगाल में देश के सबसे बड़ी दही बनाने वाली फैक्ट्री स्थापित करना चाहती है । इसमें करीब 600 करोड रुपए का निवेश होगा।