ASANSOL

Prayagraj में कोई स्टेशन बंद नहीं, Mahakumbh‌ में अफवाहों का ध्यान ना दें : एडीआरएम

बंगाल मिरर, आसनसोल :आसनसोल रेलवे डिवीजन के एडीआरएम प्रवीण कुमार प्रेम ने आज डीआरएम कार्यालय के नए कॉन्फ्रेंस रूम में एक संवाददाता सम्मेलन किया इस मौके पर उन्होंने महाकुंभ में रेलवे की सेवाओं को लेकर कुछ अफवाहों का खंडन किया उन्होंने कहा कि हाल ही में ऐसी कुछ बातें सामने आ रही हैं जिसमें यह कहा जा रहा है कि प्रयागराज में ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है ।

प्रवीण कुमार प्रेम ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है प्रयागराज में जो आठ स्टेशन है उनमें से सभी स्टेशन पूरी तरीके से कार्य कर रहे हैं ट्रेनों का आवागमन सुचारू ढंग से जारी है उन्होंने कहा कि ईस्टर्न रेलवे से 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चल रही है जिसमें से 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन आसनसोल होकर चलाई जा रही है और एक जोड़ी ट्रेन भागलपुर होकर चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कल ही प्रयागराज से 330 ट्रेनें तकरीबन साढ़े बारह लाख श्रद्धालुओं को लेकर रवाना हुई है।

आज भी 170 ट्रेन प्रयागराज से निकलेंगी और इससे तकरीबन 6 लाख श्रद्धालुओं को यह सेवा प्रदान की जाएगी उन्होंने बताया कि रेलवे की तरफ से 24 घंटे श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की जा रही है सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी वहां पर रात दिन मौजूद हैं और सारी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है बनारस के डीआरएम प्रयागराज के डीआरएम वहां पर मौजूद है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए रेलवे का पूरा प्रबंधन तैयार है उन्होंने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की।

कहा कि रेलवे की तरफ से प्रयागराज के महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की गई है ताकि किसी भी श्रद्धालु को प्रयागराज जाकर पुण्य स्नान कर लौटने में कोई असुविधा न हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *