ASANSOL-BURNPUR

इस्को चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता में पुलिस एथलेटिक क्लब चैंपियन

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर :  बर्नपुर यूनाइटेड क्लब द्वारा  81वें इस्को चैलेंज फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आज बर्नपुर स्टेडियम में फाइनल मैच खेला । यहां मुख्य अतिथि के रूप में भारत के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया  और पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ऐलविटो डी कुन्हिो भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  इनके अलावा पश्चिम  जिला शासक एस पोन्नाबलम, सेल आईएसपी के तमाम अधिकारी एवं बर्नपुर यूनाइटेड क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित थे।

अतिथियों ने इस फुटबाल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए क्लब की सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों को बढ़ावा मिलता है । वह आगे जाकर राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल सकते हैं उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सम्मिलित होकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है बाइचुंग भूटिया ने आयोजकों से अपील की की अगली बार जब इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तो उत्तर बंगाल से भी एक टीम को इसमें सम्मिलित किया जाए फाइनल में पुलिस एथेलिटक क्लब ने इस्को स्पोर्टस को 2-1 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *