Burnpur Midtown क्लब में 20 ने किया रक्तदान
बर्नपुर मिडटाउन का अपना रिकॉर्ड, अब तक कुल 236 यूनिट रक्त संग्रहित कर अस्पतालों को किया गया दान
बंगाल मिरर, आसनसोल:आज बर्नपुर मिडटाउन क्लब कमिटी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन क्लब परिसर में किया गया। जहा कुल 20 क्लब सदस्यो ने स्वेच्छा से अपना रक्त जरूरतमंदों के लिया दान किया ।
क्लब महासचिव श्रीकांत शाह ने बताया कि हमारा क्लब के सदस्य निरंतर अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए स्वेच्छा से रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान करते है, हमारे क्लब के निर्माण काल (2020) से अभी तक कर रक्तदान शिविर का आयोजन कर 236 यूनिट रक्त बर्नपुर हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को दान कर चुकी है ।
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250216-wa01611620209417490911964-500x375.jpg)
बर्नपुर हॉस्पिटल में रक्त संग्रह की भयंकर कमी को देखते हुए आकस्मिक परिस्थितियों के लिए सभी सदस्यो ने अपना रक्त दान कर किसी के जीवन को बचाने की पहल की गई है।
कार्यक्रम में बर्नपुर अस्पताल के डॉक्टर पी के मंडल, क्लब के डायरेक्टर हरजीत सिंह, मुमताज अहमद, उत्पल सिन्हा क्लब के उपमहासचिव अचिंत्य माझी, राजेंद्र सिंह, मानस नायक समेत क्लब के सदस्य उपस्थित थे।