ASANSOL

जय श्री श्याम से गूंज उठा आसनसोल

बंगाल मिरर, आसनसोल: आज श्याम मंदिर राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर के तत्वधान में श्याम जनमोत्सव के उपलक्ष्य मे त्रिदिवसीय कार्यक्रम का प्रथम दिवस मे ऊषाग्राम दुर्गा मंदिर से एक विशाल शोभा एवम निशान यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आनंद पारीक ने हमें बताया की श्याम धनी आसनसोल सरकार को 501 छोटे निशान 21 बड़े निशान आसमान में लहराते, झूमते नाचते हुए बाबा श्याम को प्रेम भाव से अर्पण किया गया। आज के इस भव्य निशान शोभायात्रा में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लहराते हुए निशान का उमंग एवं आनंद देखते ही बन रहा था। इस भव्य शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा श्याम का भव्य रथ, उड़ीसा की उड़ीसा से आए ढोल नगाड़ों ने आसनसोल की जनता को भावविभोर एवं अपनी भव्यता से मंत्रमुग्ध कर दिया।

साथ ही साथ कानपुर से 38 मुखी काली एवं सुंदरी हनुमान जी जैसी भव्य झांकियों से आसनसोल वासी पूरे रास्ते भर उनकी भव्यता को देखते आए। हजारों की संख्या में आसनसोल के रास्ते में श्याम प्रेमी झूमते नाचते दिखाई दे रहे थे साथ ही साथ प्रशासन की ओर से काफी पुख्ता एवं कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। यातायात एवं आम जनता की सुरक्षा को देखते हुए श्याम सेवा ट्रस्ट एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर शोभायात्रा को बहुत ही सुंदर एवं व्यवस्थित तरीके से नगर का परिभ्रमण करवाया। एसीपी देवराज एवं साउथ थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर कौशिक कुंडू पूरी व्यवस्था को संभालने में पुलिस दलबल के साथ खुद मौजूद थे।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आसनसोल के घोषित उप मेयर श्री अभिजीत घटक, एमएम आई सी गुरुदास चटर्जी, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, अनिल जालान, नरेश अग्रवाल, अनूप शराफ, मुकेश शर्मा, आदि उपस्थित थे। आसनसोल के साथ-साथ रानीगंज उल्टी बढ़ाकर चिरकुंडा धनबाद बरहमपुर आदि जगहों से श्याम भक्त आज के इस विशेष शोभा यात्रा में पधारे थे।शोभा यात्रा दुर्गा मंदिर ऊषाग्राम से निकल गए मुर्गा साल महावीर अस्थान मंदिर पाटन रोड मोर रामधनी मोड होते हुए एनएस रोड के रास्ते नाले में स्थित श्री श्याम धनी सरकार को निशान अर्पण किए गए इसके साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज प्रथम दिवस का समापन हुआ। निशान अर्पण करने के बाद यात्रियों के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई शोभा यात्रा के दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने रास्ते में राहत शिविर चाय पानी फल वितरण आदि का कैंप लगाया। बक्सर वर मंडल रेलपार एवं लायंस क्लब के सहयोग से जीटी रोड मुंबई होटल मोड पर तथा महावीर अस्थान सेवा समिति की ओर से मंदिर के सामने फल वितरण का कैंप लगाया गया ।

साथ ही साथ एनएस रोड एवं भावना पाटिल में भी श्रद्धालुओं ने श्याम प्रेमियों के लिए रास्ते में क्या लगाया पूरे रास्ते में फूलों की वर्षा एवं जय श्री श्याम के जयकारे से पूरा आसनसोल गुंजायमान हुआ। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सीताराम जी बगड़िया सचिव दीपक तो दी कोषाध्यक्ष दिलीप पसारी विष्णु जालौर का शंकर लाल शर्मा कैलाश अग्रवाल अरुण पसारी, टीटू गाड़ियां नवल माफिया सुभाष पारीक अनूप चोखानी, नितेश जालोका, मनोज अग्रवाल, टुनटुन गाड़ियां, दिलीप अग्रवाल विकास गुप्ता अभिषेक केडिया, कुणाल भूत, मुकेश अग्रवाल अजय निगानिया राजेश चूड़ीवाला, रवि शंकर शर्मा जीतू सिंह, संजीव गुप्ता, सीताराम चांदोलिया राजेश पसारी, पिंटू शर्मा सुमित जालान ,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply