ASANSOL

DEFI का महासम्मेलन 23 को बोकारो में

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर स्टील प्लांट डेफ़ी के सचिव जनसंपर्क  गौरव शर्मा ने बताया कि डेफ़ी का सम्मेलन 23 फरवरी को बोकारो में आयोजित किया जाएगा।जिसमे डेफ़ी के अध्यक्ष नरेंद्र नाथ दास , महासचिव नंद किशोर घोष बैराग्य सहित सभी पदाधिकारिगण के साथ डिप्लोमा अभियंता मौजूद रहेंगे। यह सम्मेलन डेफि की उप्लब्धियों तथा डिप्लोमा अभियंताओ के उत्थान के लिए आगे की रणनीति को रूप देने तथा मंथन के लिए की जा रही है।साथ ही डिप्लोमा अभियंताओ से संवाद एवं उनकी  समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
सेल की सभी इकाइयों से डिप्लोमा अभियंता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

गौरतलब हो कि डिप्लोमा अभियन्ता इस्पात परिसंघ सेल में कार्यरत डिप्लोमा अभियंताओ के मुद्दों को उठाता रहा है।उसी क्रम में सेल में कर्मचारियों का पदनाम एक ज्वलंत मुद्दा बनकर उभरा तथा काफी संघर्षों के बाद सेल में जूनियर इंजीनियर पदनाम लागू हुआ।परंतु डेफि लगातार इसे इन्टेक पॉइंट से लागू करने की बात कर रहा है।साथ ही डिप्लोमा अभियंताओ की प्रमोशन पालिसी में बदलाव की बात भी उठाई जा रही है।
उसी क्रम में यह कार्यक्रम 23 फरवरी को प्रातः 10:30 बजे से बोकारो में शुभारंभ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *