DURGAPUR

Kirti Azad का केंद्र पर बड़ा आरोप,‌ Durgapur ईएसआई में सीआर्म का उद्घाटन

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur News)  दुर्गापुर के ईएसआई हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर यूनिट के सीआर्म मशीन का उद्घाटन  किया गया। यहां  बर्दवान- दुर्गापुर से टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने नकली दवाओं के कारण हो रही मौत के लिए  केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया।  उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिनको लाइसेंस दे रही है वहीं फर्जी दवाओं का कारोबार कर रहे हैं । इन दवाओं के सेवन से मरीज को कोई फायदा भी नहीं हो रहा है जिस वजह से हजारों की संख्या में मरीजों की मौत हो रही है। डॉक्टरों को मरीजों और उनके परिजनों के गुस्से का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए संघर्ष कर रहे हैं और इसके लिए वह अंत तक संघर्ष करेंगे ।

इस कार्यक्रम में मंत्री मलय घटक, एसबीएसटीसी चेयरमैन सुभाष मंडल,  दुर्गापुर नगर निगम के प्रशासनिक मंडल के चेयरपर्सन अनिंदिता मुखर्जी, वाइस चेयरमैन अमिताभ बनर्जी, सदस्य दीपांकर लाहा पूर्व एमएमआईसी प्रभात चटर्जी अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट दीपांजन बक्शी आदि उपस्थित थे।

मंत्री ने कहा कि दुर्गापुर में छोटे बड़े कई कारखाने हैं जहां हजारों की संख्या में श्रमिक काम करते हैं लगभग रोजाना ही श्रमिकों को दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ता है। इतने दिन तक ईएसआई हॉस्पिटल में कोई क्रिटिकल केयर यूनिट नहीं था इसलिए दुर्घटना के शिकार श्रमिकों को निजी अस्पतालों में रेफर किया जाता था। अब ईएसआई हॉस्पिटल में ही ऑपरेशन के समय सी आर्म मशीन के सहारे चोट की जगह को जल्दी चिन्हित किया जा सकेगा और जल्दी ऑपरेशन करना संभव होगा 20 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट का उद्घाटन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *