ASANSOL-BURNPUR

DEFI सम्मेलन में डिप्लोमा अभियंताओ ने दिखाई एकजुटता

SAIL में E0 प्रमोशन पालिसी को S6 से लागू करने की मांग

बंगाल मिरर, एस सिंह: डेफि का सम्मेलन दिनांक 23 फरवरी को बोकारो में सम्पन्न हुआ।भारी संख्या में डिप्लोमा अभियंताओ ने इस कार्यक्रम में शिरकत की । सेल की विभिन्न इकाइयों से डेफि के पदाधिकारी  इस कार्यक्रम में पहुंचकर बोकारो के डिप्लोमा अभियंताओ से संवाद कायम किया।तथा पदनाम और प्रमोशन पालिसी पर चर्चा की।


डेफि अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नाथ दास सहित बर्नपुर से श्री लब कुमार मन्ना,श्री मीर मुसर्रफ अली, दुर्गापुर से श्री गौरव शर्मा , श्री अनिल कुमार , श्री पवन कुमार एवं बोकारो से श्री संदीप कुमार , श्री रविशंकर, श्री रितेश कुमार इत्यादि पदाधिकारियों सहित बोकारो इस्पात संयंत्र के डिप्लोमा अभियंता इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


डेफि अध्यक्ष श्री नरेन्द्र नाथ दास ने डेफि की उप्लबधियों तथा जूनियर इंजीनियर पदनाम के लिए किए गए संघर्षों को बताते हुए इसको नीचे के ग्रेड्स के डिप्लोमा अभियन्ताओं के लिए लाने को किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।साथ ही प्रमोशन पालिसी में बदलाव के लिए किए जा रहे प्रयासों को बताया और डिप्लोमा अभियंताओ को एकजुट होने का आवाहन किया।


बर्नपुर से लब कुमार मन्ना ने पदनाम , प्रोमोशन पालिसी पर बात करते हुए E0 में सीट बढ़ाने पर बल दिया।
बर्नपुर से श्री मीर मुसर्रफ ने डिप्लोमा अभियंताओ की एकजुटता और डेफि तथा सभी यूनिट के एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा डिप्लोमा अभियंताओ की भागीदारी की सराहना की।


बीड़ू के अध्यक्ष श्री रवि ने बीड़ू द्वारा किये गए कार्यों तथा उप्लब्धियों को बताया तथा E0 परीक्षा में अनुभव के अंकों का आधार जोइनिंग डेट से होने की मांग को दोहराया।
सभी ने E0 प्रमोशन पालिसी को S6 से लागू करने  तथा डिग्री धारक डिप्लोमा अभियंताओ को S5 ग्रेड से पात्रता देने की मांग पर एकजुटता दिखाई।

डेफि के सचिव जनसंपर्क श्री गौरव शर्मा ने कहा कि पदनाम और प्रमोशन पालिसी की मांग सिर्फ डिप्लोमा अभियंता ही नही वरन कंपनी के हितों के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।जिसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम होंगे।डेफि लगातार डिप्लोमा अभियंताओ के हितों के लिए प्रयासरत है और इस बाबत सेल मैनेजमेंट से लगतार विभिन्न प्रकार से अनुरोध कर रहा है।उन्होने डिप्लोमा अभियंताओ से एकजुट होने का आवाहन किया तथा वरिष्ठ डिप्लोमा अभियंताओं  को समुचित पदनाम देने की मांग पर जोर दिया।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आदरणीय डायरेक्टर इंचार्ज श्री बी के तिवारी, ई डी वर्क्स श्री सी महापात्रा, ई डी एच आर सुश्री राजश्री बनर्जी तथा पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अमर बावरी सहित बोकारो इस्पात संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारीगन मौजूद रहे।डेफि ने उनके आगमन पर उनको धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *