ASANSOLKULTI-BARAKARधर्म-अध्यात्म

राम मंदिर के लिए बराकर से भेजी गयी मिट्टी

बंगाल मिरर, बराकर से प्रदीप गौहानीवाल की रिपोर्ट
अयोध्या में श्रीराम मंदिर पुर्ननिर्माण के लिए सोमवार को कुल्टी ब्लॉक विषय हिंदू परिषद द्वारा बेगुनिया बाजार स्थित भोलेनाथ का सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर से तथा मां कल्याणीशवरी मंदिर परिसर से कल्श में मिट्टी ले जाई गई है । ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम सिंह तथा पवन सिंह मोटरसाइकिल से सड़क के रास्ते दोपहर कोअयोध्या के लिए रवाना हो गए । मिट्टी ले जाने के पूर्व दोनों मंदिर में आरती तथा पूजा अर्चना की गई । जहां विदाई देने के लिए कुल्टी, बराकर, पांडेश्वर, आसनसोल, बर्नपुर, रानीगंज क्षेत्र के विषय हिंदू परिषद के सदस्य उपस्थित थे ।


इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष श्रीराम सिंह ने कहां कि यह उत्सव का वर्ष है । वर्षों की मांग पूरी हुई है । रामजन्म भूमि पर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है । जो देशवासियों के लिए गौरव की बात है ।
इस मौके पर देवदीप तिवारी, आदित्य प्रसाद, मुकेश सिन्हा, राकेश गुप्ता, नरेश मंडल , विश्वजीत सा , जयप्रकाश रवानी , सुजीत गुप्ता , कुमार मनोज बाउरी समे शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply