रेलपार वार्ड 28 में अधूरे लाइब्रेरी का कार्य जल्द होगा पूरा
बंगाल मिरर, रेलपार ( आसनसोल ) : आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड इलाके में कांग्रेसी पार्षद स्वर्गीय गुलाम सरवर द्वारा एक पुस्तकालय बनाने की परियोजना शुरू की गई थी लेकिन इसी बीच उनका देहांत हो गया और कहीं ना कहीं पुस्तकालय बनाने का काम रुक गया था आज आसनसोल नगर निगम के डिप्टी में वसीम उल हक बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, पूर्व मेयर परिषद सदस्य शकील अहमद वार्ड अध्यक्ष बाबू तबरेज युवा नेता अरबाज हाशिम तथा इस वार्ड के अन्य लोगों की मौजूदगी में पुस्तकालय बनाने के काम की शुरुआत हुई




इस मौके पर वसीम उल हक ने कहा कि आज सबसे पहले स्वर्गीय गुलाम सरवर को श्रद्धांजलि दी गई उन्होंने यहां पर एक पुस्तकालय बनाने की परियोजना बनाई थी लेकिन कुछ कारणवश पुस्तकालय का काम बीच में रुक गया था इस दौरान उनका देहांत हो गया आज से पुस्तकालय बनाने के कार्य का फिर से प्रारंभ हुआ उपरी मंजिल का टेंडर हो चुका है और आज से उसका काम शुरू हो गया और पहली मंजिल पर जो काम बाकी है वह भी पूरा कर लिया जाएगा वसीम उल हक ने कहा कि बहुत जल्द लाइब्रेरी का काम पूरा हो जाएगा