रेलपार वार्ड 28 में अधूरे लाइब्रेरी का कार्य जल्द होगा पूरा
बंगाल मिरर, रेलपार ( आसनसोल ) : आसनसोल नगरनिगम के वार्ड नंबर 28 में जो एक पुरानी लाइब्रेरी बिल्डिंग काफी दिनों से अधूरी पड़ी थी, जिसमें काफी विवाद भी चल रहा था, आज डिप्टी मेयर वसीमुल हक, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा, वार्ड नंबर 28 के टीएमसी नेता तबरेज आलम बाबू के प्रयास से मेयर बिधान उपाध्याय से बात करके टेंडर कराया गया और आज इसका काम का शुरूआत किया गया। जिसमें डिप्टी मेयर वसीमुल हक, बोरो चेयरमैन उत्पल सिंघा, वार्ड नंबर 28 के अध्यक्ष तबरेज आलम बाबू, अरबाज हाशिम, पूर्व एमएमआईसी शकील अहमद और वार्ड नंबर 28 तृणमूल कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।




उपमेयर वसीम उल हक ने कहा कि सबसे वह दिवंगत पार्षद गुलाम सरवर को श्रद्धांजलि देते है। यहां लाइब्रेरी का काम वर्षों से अधूरा पड़ा था। इस लाइब्रेरी का कार्य फिर से शुरू किया गया। जल्द ही इसे पूरा कर आरंभ किया जायेगा। इसका लाभ वार्ड के युवाओं को मिलेगा।