Asansol : भू माफिया मस्त, प्रशासन पस्त : कांग्रेस
मेयर को कांग्रेस ने दिया लिस्ट, की कार्रवाई की मांग
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से शुक्रवार को मेयर विधान उपाध्याय को एक ज्ञापन सोपा गया इसके जरिए कांग्रेस द्वारा आसनसोल में अवैध निर्माण तालाबों की भारी सहित विभिन्न अवैध गतिविधियों की तरह नगर निगम का ध्यान आकर्षित किया गया इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रसेनजीत पुईतुंडी शाह आलम ने बताया कि इससे पहले भी कांग्रेस की तरफ से इन सब मुद्दों पर मेयर को ज्ञापन सोपा गया था और उनसे कार्रवाई करने की अपील की गई थी उन्होंने कहा कि आसनसोल के कुछ वार्डों में धड़ल्ले से अवैध पत्थर खदान का काम अभी भी चल रहा है जब कांग्रेस द्वारा पिछली बार मेयर को ज्ञापन सोपा गया था उसके बाद यह काम कुछ दिनों के लिए बंद था लेकिन अब फिर से यह काम शुरू हो गया है




वहीं अवैध निर्माण को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि 46 और 47 नंबर वार्ड इलाकों में कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है या किया जा चुका है उन्होंने मेयर को आज एक सूची भी दी जिसमें उन्होंने अवैध निर्माण करने वालों के नाम भी बताएं उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मेयर ने आश्वासन दिया था की शहर में सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ कांग्रेस नेताओं ने साफ कहा कि अगर इन अवैध गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले समय में कांग्रेस की तरफ से बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा
वहीं इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय से बात की तो उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की तरफ से अवैध निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है और तुरंत उस पर कार्रवाई करने के लिए आदेश भी दिया गया है उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है और जांच में अगर पाया गया कि अवैध निर्माण किया गया है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी वहीं शहर के बीचों बीच वोल्वो बस स्टैंड को लेकर भी कांग्रेस द्वारा आपत्ति जताई गई थी कांग्रेस का कहना था कि इस वजह से शहर में ट्रैफिक जाम हो रहा है इस पर मेयर ने कहा कि वोल्वो बस स्टैंड को हटाने का भी इंतजाम किया जा रहा है और बहुत जल्द वह कार्य भी संपन्न कर लिया जाएगा