नियामतपुर डेडी पलाश जंगल में दिखा हिरण ? वीडियो हो रहा वायरल, कुछ लोग बता रहे नीलगाय
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल के नियामतपुर थाना अंतर्गत डेडी प्लास बगान इलाके मे एक हिरन देखे जाने का दावा किया जा रहा है, जिसका विडिओ भी सोसल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वायरल विडिओ मे यह साफ देखा जा सकता है की हिरन खाने की तलाश मे जंगल मे घूम रही है, जिसको देख कोई युवक उसका पीछा तो कर ही रहा है साथ मे उसका विडिओ भी बना रहा है और उसको बुला रहा है, पर हिरन युवक की आवाज सुनकर घने जंगलों के तरफ भागती हुई नजर आ रही है। एक मिनट चार सेकेंड का यह वायरल विडिओ शिल्पाँचल के हर एक सक्स के मोबाइल कैमरे मे घूम रहा है और हर कोई हिरन को पकड़ने की चाहत मे आसनसोल मे स्थित विभिन्न जंगलों की खाक छान रहे हैं, । वहीं कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह नीलगाय है।( बंगाल मिरर द्वारा इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है)














बराचक संथाली पाड़ा इलाके के रहने वाले स्वपन की अगर माने तो वह एक सप्ताह पहले कन्यापुर स्थित डीएभी स्कुल स्कूली बच्चों को छोड़ने गए थे, स्कुल के सामने अधिक जाम होने के कारण वह इलाके मे ही स्थित भामसी फैक्ट्री रोड मे अपना वाहन पार्किंग कर चाय की एक दुकान मे चाय पी रहे थे तभी उन्होंने देखा भामसी फैक्ट्री से वही हिरन अचानक से निकली और कन्यापुर आईटीआई कॉलेज के पीछे स्थित घने जंगलों मे चली गई, स्वपन हिरन को देख चौँक गए और वह अपने इलाके के कुछ युवकों को जानकारी दी जिसके बाद उनके इलाके से करीब आठ से दस युवक उस जंगल मे हिरन की खोज शुरू कर दी पर हिरन उनको नहीं मिली ।
जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी वन विभाग को दी, पर वन विभाग की ओर से हिरन को पकड़ने के लिये कोई ठोस कदम नही उठाया गया, जिस वजह से हिरन शिल्पाँचल के एक जंगल से दूसरे जंगल और दूसरे जंगल से तीसरे जंगल मे घूम रही है और कुछ लोग उस हिरन को पकड़ने के लिये हिरन के पीछे उन जंगलों का ख़ाक छान रहे हैं, ऐसे मे अगर स्वपन की बात अगर सच है और वायरल विडिओ मे अगर कुछ सच्चाई है तो वन विभाग की ओर से हिरन को पकड़ने के लिये कुछ ठोस कदम उठानी चाहिए अनयथा अगर हिरन गलत लोगों के हाँथ लग गई तो हिरन के साथ कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती है और हिरन की जान जा सकती है







