Holi हुड़दंग मचाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today ) शिल्पांचल में होली का त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से बीते इसे लेकर विभिन्न थाना स्तर पर समन्वय बैठक की जा रही है। हीरापुर थाना की ओर से हीरापुर थाना ग्राउंड स्थित सभागार में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने दूसरे संप्रदाय की भावना का ध्यान रखकर होली मनाने पर जोर दिया। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने होली के दौरान जबरन रंग लगाने, छेड़खानी करने तथा हुंड़दंग मचाने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी की।बैठक में एसीपी इप्शिता दत्ता, सीआई अशोक सिंह महापात्र, थाना प्रभारी तन्मय राय , ट्रैफिक गार्ड प्रभारी प्रसेनजीत माझी सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद आदि मौजूद थे।




वही जहांगीरी मोहल्ला पुलिस फांड़ी में एक शांति बैठक में पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के अलावा विभिन्न समाज के प्रतिष्ठित लोग और कुछ राजनीतिक दलों के नेता और पार्षद भी उपस्थित थे । कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा ने कहा के होली का पवित्र त्यौहार के साथ रमजान का महीना चल रहा है इसलिए मुसलमान के लिए शुक्रवार की नमाज बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। आसनसोल गंगा जमुनी तहजीब का शहर है यहां पर सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते हैं ।