बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Wholesale Market ) लंबे समय से आसनसोल के होलसेल मार्केट को काली पहाड़ी में स्थानांतरित करने के बात कही जा रही थी। आज इसे लेकर जिला शासक एस पोन्नाबलम की अध्यक्षता में बैठक हुई इस बैठक में आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक, एमएमआईसी गुरदास चटर्जी सहित जिला प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित थे।




इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वसीम उल हक ने कहा कि आगामी 18 तारीख को सर्किट हाउस में फ्रूट मार्केट को काली पहाड़ी में स्थानांतरित करने के लिए लॉटरी होगी। 18 तारीख को 30 लोगों को लेकर लॉटरी होगी और उनको 20 अप्रैल तक काली पहाड़ी में स्थानांतरित कर दिया जाएगा वहीं इस बारे में गुरदास चटर्जी ने कहा कि 18 को लॉटरी में 30 लोगों को काली पहाड़ी में होलसेल फ्रूट मार्केट के लिए दुकान उपलब्ध कराई जाएगी गुरदास चटर्जी ने कहा कि इसके बाद वेजिटेबल मार्केट और फिश मार्केट को भी आसनसोल बाजार इलाके से काली पहाड़ी में स्थानांतरित किया जाएगा उन्होंने स्पष्ट कहा कि आसनसोल बाजार इलाके में कोई भी होलसेल मार्केट को रहने नहीं दिया जाएगा सबको काली पहाड़ी में स्थानांतरित किया जाएगा