होलिका दहन हेतु डंडारोपण की पूजा
बंगाल मिरर, आसनसोल: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका दहन हेतु डंडारोपण की पूजा सृष्टि नगर स्थित मंदिर प्रांगण के सामने प्रातः 9:00 बजे शुभ लग्न में प्रारंभ हुई। इस अवसर पर दीपक कुमार अग्रवाल, शंकर लाल शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजू केडिया, गोपाल भाखरिया, सीताराम बेड़िया,आनंद पारीक एवं अन्य स्थान निवासी उपस्थित थे।




इस अवसर पर पंडित मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया की डंडारोपण हेतु पूजा फागुन शुक्ल पक्ष चतुर्दशी के दिन शुभ मुहूर्त में की जाती है उसके पश्चात सभी महिलाएं आकर डाणडा की पूजा कर डाणडा के पानी को लाकर उसको पीने के बाद ही कुछ अन्न ग्रहण करती है। एवं रात्रि के समय होलिका दहन पर पुनः उसको प्रणाम कर एवं जिया कर अपने परिवार की सुख शांति हेतु कामना करती है। होलिका दहन का समय रात्रि 10:45 बजे है। वहीं रात्रि 9:00 बजे से सामूहिक लोकगीत कार्यक्रम ठंडाई के साथ रखा गया है।