Bihar-Up-Jharkhand

होली पर नहीं बजेगा अश्लील गीत, डीजे, सोशल मीडिया पर भी 24*7 पेट्रोलिंग करेगी पुलिस

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता, पटना। रंगों के हापर्व होली को लेकर राज्य में पुलिस-प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने सभी लोगों से आपसी सद्भाव के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की है। डीजीपी ने कहा कि होली पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके साथ ही डीजे पर अश्लील गीतों को बजाना भी अपराध है।

बिहार पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जारी वीडियो संदेश में डीजीपी विनय कुमार ने यातायात के नियमों का पालन करने, रैश ड्राइविंग नहीं करने तथा डीजे नहीं बजाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सड़कों पर हुड़दंग जैसी असामाजिक स्थिति को बढ़ावा नहीं दें। विधि व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें। ऐसी कोई भी हरकत न करें, जिससे लोक व्यवस्था प्रभावित हो। इसके साथ ही डीजीपी विनय कुमार ने होली पर किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी, साथ ही लोगों को भी इनसे बचने की सलाह दी गई है।

डीजीपी विनय कुमार ने कहा है कि होली के दिन जुमे की नमाज़ अदायगी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। जिन इलाकों में जुमे की नमाज अदा होनी है उन इलाकों में पुलिस की विशेष तनाती की गई है, ताकि किसी तरह की कोई विधि व्यवस्था की समस्या ना हो। उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का त्योहार मनाने की भी अपील की है। डीजीपी ने कहा कि जिले के सभी मुख्यालयों और पुलिस स्टेशनों को विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि होली का त्यौहार लोग सुरक्षित तरीके से मना सके और जुमे की नमाज भी सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।

बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने कहा कि त्योहारों के मौके पर पुलिस का एक तय प्रोटोकॉल होता है जिसका हम पालन करते हैं। हम पहले भी त्योहारों के दौरान किसी भी तरह का हंगामा करने वालों से बॉन्ड भरवाते थे। यह एक निवारक के रूप में काम करता है। हम सोशल मीडिया पर भी नज़र रखते हैं ताकि लोगों को भड़काने वाले फ़र्जी पोस्ट से निपटा जा सके। हमने डीजे पर ‘अश्लील’ गाने बजाने पर भी रोक लगा दी है। बिहार पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर से मीडिया-पीआर देख रहे संजीत मिश्रा के अनुसार कुछ दिन पहले ही डीजीपी की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई है, जिसमें होली को देखते हुए अश्लील व फूहड़ भोजपुरी गानों के बजाने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी पुलिस की टीम चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग कर रही है। 

——–

राज्य में रात दस बजे के बाद डीजे या लाउडस्पीकर बजाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। होली को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। चूंकि हमारी टीम 24 घंटे सोशल मीडिया की पेट्रोलिंग करती है, इसलिए अफवाह या धार्मिक सद्भावना को नुकसान पहुंचनाने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। लोगों से अपील है कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें, साथ ही वैसे पोस्ट को लाइक, कमेंट या शेयर करने से बचें।

विनय कुमार, पुलिस महानिदेशक, बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *