ASANSOL

Asansol में बसंत उत्सव की धूम

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Basant Utsav In Asansol ) आसनसोल ग्राम वसंत उत्सव कमेटी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया आज इस मौके पर सबसे पहले एक का प्रभात फेरी निकाली गई यह प्रभात फेरी आसनसोल ग्राम के विभिन्न इलाकों में गई और पूरे आसनसोल ग्राम की परिक्रमा करने के उपरांत रामसाएर मैदान में आकर समाप्त हुई। इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल हुए यहां पर रवींद्र संगीत और अन्य होली गीतों की धुन पर सभी लोग नाचते गाते आगे बढ़े सभी ने एक दूसरे को अबिर और गुलाल लगाया।

 इस मौके पर यहां आसनसोल के विशिष्ट उद्योगपति सचिन राय उनकी पत्नी मिता राय एमएमआईसी गुरदास चटर्जी पार्षद उदय राय के अलावा अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे इस मां के पास सचिन राय ने कहा कि आसनसोल ग्राम वसंत उत्सव कमेटी की तरफ से पिछले 19 वर्षों से होली का त्यौहार मनाया जा रहा है उन्होंने कहा कि बंगाल के पारंपरिक रीति रिवाज का पालन करते हुए यहां पर वसंत उत्सव मनाया जाता है जिससे कि एक स्वस्थ संस्कृति का संचार किया जा सके वहीं मिता राय ने कहा कि यहां पर शांतिनिकेतन की तर्ज पर होली मनाई जाती है जिससे कि जो लोग शांतिनिकेतन नहीं जा पाए वह यहीं पर उस माहौल में होली मनाते हैं।

वहीं  क्लासिकल डांस एकेडमी की तरफ से प्रभात फेरी निकाली गई यह प्रभात पर या आसनसोल के रविंद्र भवन के सामने आकर समाप्त हुई इसके उपरांत यहां पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए क्लासिकल डांस एकेडमी की छात्रा पियाली मुखर्जी इन्हें कहा कि उनके गुरु मां साधना राय के प्रेरणा से क्लासिकल डांस एकेडमी की छात्रों द्वारा इस आयोजन को किया गया था एक प्रभात फेरी निकाली गई प्रभात फेरी के उपरांत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की होली एक बहुत पवित्र त्यौहार है और यह राधा कृष्ण के प्रेम को दर्शाती है और यह संदेश भी देती है कि इस विश्व में सभी को एक दूसरे के साथ सद्भावना के साथ रहना चाहिए और आज के कार्यक्रम के जरिए वह भी समाज को यही संदेश देना चाहते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *