Asansol में दबोचा गया बेलघरिया शूटआउट का आरोपी
बंगाल मिरर, आसनसोल : कोलकाता के बेलघरिया की गोलीबारी की घटना के सिलसिले में इंदल यादव को आसनसोल से गिरफ्तार किया गया। बेलघरिया में तृणमूल नेता विकास सिंह पर गोली चलाने के मामले में इंदल यादव को आसनसोल से बेलघरिया थाने की पुलिस नेगिरफ्तार कियाहै। बेलघरिया पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। शुक्रवार को पुलिस ने उसे बैरकपुर अदालत में भेजकर 10 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की।



गोलीबारी की घटना के बाद इंदल बिहार भागने की फिराक में था। वह आसनसोल में छिप कर रहा था। गुप्त सूत्र से सूचना मिलने पर आसनसोल पुलिस और बेलघरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर इंदल को गिरफ्तार कर लिया और उसे बेलघरिया ले गई।