आदिवासी युवती से छेड़खानी में एक गिरफ्तार, एक फरार
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल उत्तर थानान्तर्गत पंचगछिया कदमडांगा में युवकों ने एक आदिवासी लड़की का कथित तौर पर पीछा कर छेड़खानी किया और उसका यौन उत्पीड़न का प्रयास किया। खबर है कि दो आरोपियों पर आसनसोल नॉर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत के आधार पर जगन्नाथ रुइदास को गिरफ्तार कर आसनसोल कोर्ट भेज दिया गया. पुलिस दूसरे आरोपी बापी रॉय की तलाश कर रही है।




डीसीपी सेंट्रल ध्रुव दास ने बताया, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया. एक युवक को पहले ही गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा जा चुका है, उसे हिरासत में लेकर पुलिस तलाश करेगी।
इस घटना के बाद आदिवासी समुदाय में आक्रोश फैल गया. आदिवासी नेता मोतीलाल सारण ने कहा कि वे इसका विरोध करेंगे।