ASANSOL

नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख ठगी का आरोप, शंभूनाथ गिरफ्तार

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस नौकरी लगाने के नाम पर उससे 15 लाख रुपये की फर्जीवाड़ा करने के मामले में आरोपी शम्भू नाथ सरकार को गिरफ्तार किया। रेलपार के सीतला डंगा इलाके के रहने वाले मोहम्मद वाजिद शादाब की शिकायत के आधार पर आरोपी शम्भू नाथ सरकार को गिरफ्तार कर सोमवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया।

मौके पर मौजूद आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस के अधिकारी ने उक्त पूरे मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए आरोपी की दो दिन की पुलिस रिमांड की मांग कोर्ट से की। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए आरोपित की रिमांड की अर्जी नामंजूर कर उसकी जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

सूत्रों के अनुसार आरोपी ने शिकायतकर्ता के नौकरी दिलाने के नाम पर उसे 15 लाख रुपये लिया था। कई वर्ष गुजर जाने के बाद भी नौकरी नहीं लगाई। रुपये मांगने पर रुपया वापस भी नहीं किया। गौरतलब है कि आसनसोल में नौकरी पर ठगी का मामला नया नहीं है । यहां इस तरह कई गिरोह सक्रिय हैं।

Leave a Reply