RANIGANJ-JAMURIA

Jamuria Chanda Shree कपड़ा दुकान में भयावह आग, करोड़ों का नुकसान

बंगाल मिरर, जामुड़िया :   आसनसोल के जामुड़िया में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई।  आग रविवार देर रात लगी।  आग काफी देर जलती रही ।  आग पर काबू पाने के लिए आसनसोल और रानीगंज से दमकल गाड़ियां पहुंचीं।  स्थानीय कारखाने और अग्निशमन कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास किया ।  जब तक आग पर काबू पाया गया, कपड़े की दुकान जलकर खाक हो चुकी थी। दुकान का मालिक राजू पटवारी है। इस अग्निकांड में उनका घर दुकान सब कुछ जलकर राख हो गया सुबह 7:00 आग पर काबू पाया गया समाचार लिखकर जाने तक दमकल कर्मी राहत कार्य में जुटे हुए थे देर रात से सुबह तक पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय व्यावसायी घटना स्थल पर मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।  आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि वह तेजी से तीसरी मंजिल तक फैल गई।  आग को फैलने से रोकने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां लगातार काम की और आग पर काबू पाया।
स्थानीय व्यवसायियों ने बताया कि हालांकि जामुड़िया में अग्निशमन केंद्र बनना था, लेकिन अब तक इसका निर्माण नहीं होने के कारण ऐसी समस्याएं हो रही हैं।  पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जब अग्निशमन दल के आग बुझाने के लिए पहुंचने से पहले ही आग पूरे क्षेत्र में फैल चुकी थी।

घटनास्थल पर बोरो चेयरमैन शेख शानदार मेयर परिषद सदस्य सुब्रतो अधिकारी थाना प्रभारी सोमेंद्र सिंह ठाकुर समाजसेवी अजय खेतान समेत बड़ी संख्या में लोग रात करके दौरान डटे रहे। विधायक हरे राम सिंह, पूर्व मेयर परिषद सदस्य पूर्ण शशि राय, युवा नेता प्रेमपाल सिंह ने मौके पर पहुंच कर जायजा जा लिया और घटना पर दुख जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *