Asansol बार एसोसिएशन का चुनाव 25 को, सरगर्मी बढ़ी
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 25 मार्च को होने जा रहे हैं। इसे लेकर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई । आज और कल नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी परसों यानी बुधवार को नाम वापस लेने की अंतिम तारीख है। उसके अगले दिन यानी गुरुवार 20 तारीख को स्क्रूटनी होगी इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 25 मार्च को चुनाव होने वाले हैं ।




आज नामांकन को लेकर आसनसोल बार एसोसिएशन कार्यालय में काफी गहमागहमी देखी गई। आसनसोल जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के एक-एक पद , उपाध्यक्ष के दो पद असिस्टेंट सेक्रेटरी के दो पद कोषाध्यक्ष और ऑडिटर के एक-एक पद तथा एग्जीक्यूटिव मेंबर के साथ पदों के लिए चुनाव होंगे। यह चुनाव 2025 से 2027 द्विवार्षिक कार्यकारिणी के लिए होंगे।