Asansol : रिजर्वेशन काउंटर का लिंक फेल, जनता परेशान
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : आसनसोल के बीएनआर इलाके में रेलवे द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए रिजर्वेशन काउंटर खोला गया था । लेकिन आरोप है कि बीते कई दिनों से यहां लिंक फेल होने की समस्या से टिकटों की बुकिंग नहीं हो रही है। इस काउंटर से शहर के इस क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक है वह रेलवे में अपने टिकटों का रिजर्वेशन यहीं से करवाते थे ।लेकिन लिंक फेल की वजह से यह काउंटर ठप पड़ा है ।यहां पर कामकाज नहीं हो पा रहा है।




इसे लेकर जब हमने कुछ वरिष्ठ नागरिकों से बात की तो उन्होंने कहा कि पहले जब यह रिजर्वेशन काउंटर चालू था तो उनको काफी सुविधा होती थी। वह यहीं से अपना टिकट का रिजर्वेशन करवा लिया करते थे लेकिन अब जबकि यह काउंटर बंद हो चुका है और यहां पर लिंक की समस्या देखी जा रही है । ऐसे में रेलवे प्रशासन से उनका अनुरोध है कि वह इसे फिर से शुरू करें ताकि यहां के वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा हो। हालांकि रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी विप्लव बाउरी ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। वह जानकारी लेकर देखते हैं।