डिप्टी मेयर ने डाइनिंग हॉल और छात्राओं के लिए टॉयलेट ब्लॉक का शिलान्यास
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के चार नंबर वार्ड अंतर्गत जामुड़िया के उर्दू एमएसके स्कूल में आसनसोल नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले एक डाइनिंग हॉल और छात्राओं के लिए टॉयलेट ब्लॉक का शिलान्यास किया गया ।इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक बोरो एक चेयरमैन शेख शानदार आदि ने नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया ।




उपमेयर वसीम उल हक ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में विकास करते रहना चाहती हैं । यहां पर डाइनिंग हॉल और छात्रों के लिए टॉयलेट ब्लॉक का शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा बहुत जल्द इसका निर्माण पूरा हो जाएगा और इससे यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को काफी सुविधा होगी।