BusinessWest Bengal

अबकी बार LPG 900 के पार, 8 महीने में 290 रुपये की वृद्धि

बंगाल मिरर, कोलकाता :  अबकी बार LPG 900 के पार, 8 महीने में 290 रुपये की वृद्धि महंगाई से त्रस्त आम जनता की परेशानी और बढ़ गई है रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत 15 दिनों में और बढ़ गई है, । आज से आपको कोलकाता में  911 रुपये में 14.2 किलोग्राम का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर खरीदना होगा। पहले से 25 रुपये ज्यादा। बीते आठ महीने में यानि पिछले दिसंबर से गैस की कीमत में 290.50 रुपये की वृद्धि हुई है। होटल और रेस्तरां (19 किग्रा) में इस्तेमाल होने वाले सिलेंडर भी 73.50 रुपये बढ़कर 1770.50 रुपये हो गए। 

इससे पहले, अगस्त के मध्य में, 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 25 रुपये तक बढ़ गई थी। नतीजा यह हुआ कि महज 15 दिनों में घर का खर्च 50 रुपये बढ़ गया। तेल कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, इसका कारण विश्व बाजार में एलपीजी में मुख्य घटक प्रोपेन-ब्यूटेन की कीमत में बढ़ोतरी है। लेकिन सवाल यह है कि जब करोना की जनता का हाल बेहाल है तो मोदी सरकार सब्सिडी बढ़ाकर उपभोक्ताओं को राहत क्यों नहीं दे रही है?  इसी तरह वे पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाने की दलील को भी नजरअंदाज करते रहे हैं।

Leave a Reply