भाईचारे और प्रेम के संदेश के साथ इफ्तार पार्टी का आयोजन
बंगाल मिरर, अंडाल 27 मार्च 2025: रामजान के पाक महीने मे आज अंडाल साउथ बाजार स्थित बंगाल स्पोर्टिंग क्लब के कंवेनोर मुस्तफा खान, सेक्रेटरी हतीम, अमीन खान, इमरान के सफल प्रयास से इफ्तार पार्टी का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंडाल के सभी सम्मानित और प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार का सभी साज़-समान और स्वादिष्ट चीज़ें परोसी गई। यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से एक साथ बैठकर रोजा इफ्तार में हिस्सा लिया पूरे देश मेंअमन चैन की दुआएं मांगी । इस दौरान इमाम साहब ने रमजान के पाक माह पर प्रकाश डाला और नमाजियों को सब्र और खुदा का पैगाम दिया।




इस अवसर पर नेशनल टीचर अवार्ड विजेता डॉक्टर कलीमुल हक़- , डी वी सी मैनेजर शमिम अहमद- ,सी इस आई, अंडाल चैंबर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन डॉक्टर एस एस चक्रवर्ती, रानीगंज बोरो चेयरमैन सज्जादा मोजम्मील, मुनीर शमी, इरसाद आलम ,अब्दुल समद, बंगालस्पोर्टिंग क्लब के मेंबर, राजू, अरमान, अफसर, अवेज खान, मेहताब, अफताब, सुलेमान, परवेज़, तौसिफ खान, गुलज़ार खान आदि उपस्थित थे।